हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कायाकल्प कार्यक्रम का विस्तार, अब निजी स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगी प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग

डीसी हमीरपुर ने हमीर भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान निर्णय लिया कि जिला में चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षा कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दसवीं, जमा एक और जमा दो कक्षाओं के विज्ञान संकाय के बच्चों को नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए स्कूली स्तर पर ही बेहतर कोचिंग प्रदान करना है.

कायाकल्प कार्यक्रम का विस्तार, अब निजी स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगी प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग

By

Published : Aug 7, 2019, 8:33 PM IST

हमीरपुर: सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए हमीरपुर में चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम में अब निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हमीर भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया है. डीसी ने कहा कि जिला में चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षा कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दसवीं, जमा एक और जमा दो कक्षाओं के विज्ञान संकाय के बच्चों को नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए स्कूली स्तर पर ही बेहतर कोचिंग प्रदान करना है.

हरिकेश मीणा ने कहा कि अभी तक यह कार्यक्रम विज्ञान संकाय वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में ही संचालित किया जा रहा था. अब निजी स्कूलों को भी इसमें शामिल करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और स्कूली स्तर पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारियों के लिए सुविधा मिल सकेगी.

डीसी ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह परीक्षा आयोजित कर इन छात्रों की तैयारियों का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को यह परीक्षा संबंधित स्कूलों में ही आयोजित की जा रही है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के करीब सात हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. परीक्षा के लिए एक समान सिलेबस तैयार किया गया है.

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details