हमीरपुर:बेरोजगारी के दौर में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दोसड़का निवासी महिला उद्यमी रवीना मिसाल बनकर उभरी हैं. 12वीं पास रवीना ने न सिर्फ खुद के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किए हैं बल्कि 12 महिला और पुरुषों को रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए हैं. अपनी जमा पूंजी से बुटीक का कारोबार शुरू करने वाली खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना का लाभ उठा कर लॉन्ड्री का कारोबार शुरू कर दिया है.
लोगों ने की रवीना की सराहना- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत यह कारोबार शुरू किया गया है. महिला उद्यमी रवीना ने लॉन्ड्री का लघु उद्योग शुरू किया है. लाखों की लागत से उद्योग में मशीनरी स्थापित की गई है. इस उद्योग के शुभारंभ के मौके पर वीरवार को कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर विधिवत रूप से इस लघु उद्योग को शुरू किया. लॉन्ड्री का उद्योग शुरू करने के साथ ही महिला उद्यमी ने यहां पर कई लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं. कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा ने महिला उद्यमी रवीना के प्रयासों को सराहा है.
जिले के लोगों को लॉन्ड्री के सुविधा उपलब्ध-कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि महिला उद्यमी रवीना ने यह शानदार पहल की है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करवाई गई योजना का फायदा उठाकर लघु उद्योग स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में इस तरह की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही थी अब यह फैसिलिटी शुरू होने से लोगों को सुविधा भी मिलेगी और यहां पर उद्योग में काम करने वाले लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा.