हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की रवीना बनी मिसाल: बुटीक से शुरू किया लघु उद्योग, अब कई बेरोजगारों को दे रहीं रोजगार - Laundry Facility In Hamirpur

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की उद्यमी महिला रवीना सभी के लिए मिसाल बन गई हैं. उन्होंने लॉन्ड्री का कारोबार शुरू कर खुद के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किए हैं साथ ही शहर के अन्य 12 महिला और पुरुषों को भी रोजगार प्रदान किया है.

हमीरपुर की रवीना बनी मिसाल
हमीरपुर की रवीना बनी मिसाल

By

Published : Feb 23, 2023, 7:57 PM IST

हमीरपुर में लॉन्ड्री की सुविधा.

हमीरपुर:बेरोजगारी के दौर में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दोसड़का निवासी महिला उद्यमी रवीना मिसाल बनकर उभरी हैं. 12वीं पास रवीना ने न सिर्फ खुद के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किए हैं बल्कि 12 महिला और पुरुषों को रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए हैं. अपनी जमा पूंजी से बुटीक का कारोबार शुरू करने वाली खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना का लाभ उठा कर लॉन्ड्री का कारोबार शुरू कर दिया है.

लोगों ने की रवीना की सराहना- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत यह कारोबार शुरू किया गया है. महिला उद्यमी रवीना ने लॉन्ड्री का लघु उद्योग शुरू किया है. लाखों की लागत से उद्योग में मशीनरी स्थापित की गई है. इस उद्योग के शुभारंभ के मौके पर वीरवार को कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर विधिवत रूप से इस लघु उद्योग को शुरू किया. लॉन्ड्री का उद्योग शुरू करने के साथ ही महिला उद्यमी ने यहां पर कई लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं. कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा ने महिला उद्यमी रवीना के प्रयासों को सराहा है.

लॉन्ड्री कारोबार के शुभारंभ के मौके पर कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा मौजूद रहे.

जिले के लोगों को लॉन्ड्री के सुविधा उपलब्ध-कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि महिला उद्यमी रवीना ने यह शानदार पहल की है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करवाई गई योजना का फायदा उठाकर लघु उद्योग स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में इस तरह की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही थी अब यह फैसिलिटी शुरू होने से लोगों को सुविधा भी मिलेगी और यहां पर उद्योग में काम करने वाले लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा.

फोन के माध्यम से लिए जाएंगे आर्डर-महिला उद्यमी रवीना ने कहा कि बुटीक से उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था. इस कारोबार के जरिए वह बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं. योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से संपर्क किया. लघु उद्योग के जरिए लॉन्ड्री के सर्विस लोगों को घर द्वार उपलब्ध करवाई जाएगी और फोन के माध्यम से आर्डर लिए जाएंगे. वहीं, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हमीरपुर के सहायक विकास अधिकारी रविकांत ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले में महिला और पुरुष उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

अब हमीरपुर जिले के लोगों को मिलेगी लॉन्ड्री की सुविधा.

योजना के तहत दी जाएगी इतनी सब्सिडी- उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ही महिला उद्यमी रवीना को भी बैंक के माध्यम से 20 लाख का लोन उपलब्ध करवाया गया है और इस योजना के तहत उन्हें 35% सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां यूनिट इतना बड़ा है जिससे हमीरपुर शहर के जरूरत पूरी हो पाएगी. 18 साल से अधिक उम्र के पात्र अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य पुरुष वर्ग को 25% सब्सिडी और महिला एससी एसटी वर्ग को 35% सब्सिडी इस योजना के तहत दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर के इस दंपति ने प्राकृतिक खेती कर बनाई अलग पहचान, दूसरों के लिए बने प्रेरणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details