हमीरपुर: जिला पुलिस हमीरपुर ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर न करने के लिए सोशल मीडिया के ही माध्यम से जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया है. पुलिस द्वारा पहाड़ी भाषा में स्लोगन बनाकर लोगों को पुलिस के सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
जिला पुलिस द्वारा मजाक भरे लहजे में लोगों को संदेश दिया गया है, ताकि संदेश की पहुंच ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके. पुलिस स्लोगनों को डिजाइन कर फेसबुक और टि्वटर हैंडल पर साझा कर रही है. अन्य जिलों की पुलिस ने भी हमीरपुर पुलिस की इस पहल का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. मंडी पुलिस इस तरीके को अपनाकर जिले के लोगों को जागरूक कर रही है.
फेक न्यूज शेयर करने वालों को हमीरपुर पुलिस की चेतावनी. हमीरपुर पुलिस द्वारा लिखे संदेश में लोगों को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर न करने की हिदायत दी गई है. संदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय भाषा में इसे पुलिस ने बेहद ही सहज अंदाज में प्रस्तुत किया है. जिला पुलिस हमीरपुर ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'लगी जाणा तुहांजो कानूने दा सेक जे तुहांदी पाइयो खबर निकली फेक'.
इसके अलावा कई अन्य पोस्ट भी जिला पुलिस की तरफ से फेसबुक पर साझा किये गए हैं, ताकि लोग जानबूझकर या अनजाने में इस तरह की गलती न करें. फेक न्यूज के अलावा अन्य विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में लोगों तक पहुंचना एक अच्छा माध्यम है. लोगों को यह समझना होगा कि सोशल मीडिया पर जो खबरें वायरल होती हैं, उनकी सच्चाई को जाने बिना शेयर करना अपराध है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.