हमीरपुर:कोरोना कर्फ्यू में शराब के ठेकों को बंद रखा गया है. ऐसे में अवैध शराब की कालाबाजारी बढ़ गयी है, लेकिन जिला पुलिस हमीरपुर लगातार शराब की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. लगातार जिला पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की कालाबाजारी करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
एक महीने में 17 मामले दर्ज
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के बीच इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला पुलिस की ओर से अवैध रूप से नशे की कालाबाजारी करने वाले लोगों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने पिछले एक महीने में 17 मामले दर्ज किए हैं.