हमीरपुरः जिला पुलिस ने नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर गश्त के दौरान इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एक निजी गाड़ी से 570 प्रतिबंधित कोरेक्स की शिशियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद सदर थाना पुलिस को शनिवार के दिन नशीली दवाइयों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने डीडवीं-टिक्कर के पास नाका लगाया था.
हमीरपुर पुलिस ने 570 नशीली दवाइयों की शिशियां बरामद की. पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका और गाड़ी से 570 प्रतिबंधित कोरेक्स की बोतल बरामद की गई है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. इस साल नशीली दवाइयों की यह सबसे बड़ी खेप हमीरपुर जिला पुलिस ने अभी तक पकड़ी है. जबकि पिछले साल ही जिला पुलिस ने जिला मुख्यालय पर ही बड़ी मात्रा में चिट्टा भी बरामद किया था.
ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी