हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PPA ने भोटा पुलिस चौकी में दिए सेनिटाइजर और मास्क, SP हमीरपुर ने की सराहना - पुलिस पब्लिक एसोसिएशन भोटा

कोराना महामारी से निपटने के लिए पुलिस पब्लिक एसोसिएशन हमीरपुर कोराना महामारी से निपटने के लिए भोटा पुलिस चौकी में भी स्टैंड हैंड सेनिटाइजर और मास्क भेंट किए गए. पुलिस पब्लिक एसोसिएशन भोटा इकाई के हेड कंट्रोलर मेहर सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सके.

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन भोटा
फोटो.

By

Published : Jun 27, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:49 PM IST

हमीरपुर: पुलिस पब्लिक एसोसिएशन हमीरपुर कोराना महामारी से निपटने के लिए अहम भूमिका निभा रही है. इन दिनों पुलिस पब्लिक एसोसिएशन पुलिस थाना और चौकियों में हैंड सेनिटाइजर और मास्क भेंट कर रही है.

इसी के तहत शनिवार को भोटा पुलिस चौकी में भी स्टैंड हैंड सेनिटाइजर और मास्क भेंट किए गए. भोटा पुलिस ने पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में मास्क और सेनिटाइजेशन ही जरूरी है.

वीडियो.

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन भोटा इकाई के हेड कंट्रोलर मेहर सिंह ने बताया कि कोरोणा महामारी से बचने के लिए पुलिस पब्लिक एसोसिएशन जिला के स्थानों और चौकियों में मास्क व स्टैंड हैंड सेनिटाइजर बांट रही है.

इस महामारी के दौर में सेनिटाइजेशन बहुत ही जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सके.

गौरतलब है कि पुलिस थाना और चौकियों में हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं और कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजेशन बहुत ही जरूरी है. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने भी पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की है.

पढ़ें:आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल: जंगलों में बने दड़बों में 6 महीने बिताते हैं ये पशुपालक

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details