हमीरपुर: एक ओर देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. दूसरी ओर कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो अफवाह फैलान से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी है. साथी ही साथ जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज का सिरे से खंडन किया है. सोशल मीडिया पर जिला के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने का हवाला देकर हमीरपुर जिला को कोरोना फ्री बताया जा रहा है, जिसका जिला पुलिस हमीरपुर ने खंडन किया है. हमीरपुर पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस फेक न्यूज का खंडन किया गया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तरह की खबर फर्जी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर ना करें. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि इस तरह की सूचना कोई सोशल मीडिया पर फैलाता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.