हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास मेले के लिए सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों में जिला पुलिस जुट गई है. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मंदिर परिसर को चार नहीं बल्कि 5 सेक्टर में बांटा जाएगा. इसके साथ ही 43 के करीब सीसीटीवी कैमरा भी मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे.
आईआर विजन वाले यह सीसीटीवी कैमरा रात के अंधेरे में भी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसके साथ ही ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट्स को भी स्कैन करके सकेंगे, जिससे मेला क्षेत्र में दाखिल होने वाली हर गाड़ी का बायोडाटा पुलिस के पास मौजूद होगा.
बता दें कि सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास का मेला 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा. इस बार सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम जिला पुलिस करेगी.वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जुन सेन ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृहरक्षक जवान नियुक्त किए जाएंगे.