हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब कोरोना कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की अब खैर नहीं. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर की निगरानी की जा रही है.
ऐसे में अब नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों के ऊपर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अब स्वंय बाजार के चप्पे चप्पे की निगरानी रख रहे हैं.
सामजिक दूरी के नियमों की पालना भी सुनिश्चित की जा रही है
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक जगह से ही पूरे बाजार की निगरानी की जा सकती है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे बाजार की एक जगह से निगरानी की जा सकती है. जिससे सामजिक दूरी के नियमों की पालना भी सुनिश्चित की जा रही है.