हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में पुलिसकर्मी दिन-रात सेवाएं देकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस के कर्मचारी फ्रंट लाइन पर सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी पुलिस के हवाले है. संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भी पुलिस की निगरानी में चल रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और स्ट्रेस लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. इस से निजात दिलाने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर ने सप्ताह में 1 दिन सभी थानाध्यक्षों को अवकाश देने की पहल की है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सभी एसएचओ को हफ्ते में एक दिन का अवकाश लेने की हिदायत दी गई है. इसके लिए उन्हें आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्रभार एडिशनल एसएचओ को दिया जाएगा, जिससे स्ट्रेस मैनेजमेंट हो सके.