हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों पर बढ़ रहा स्ट्रेस लेवल, इस जिला में सप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी - सप्ताहिक अवकाश

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में हमीरपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए सप्ताह में 1 दिन सभी थानाध्यक्षों को अवकाश देने का फैसला लिया है. इसके अतिरिक्त प्रभार एडिशनल एसएचओ को दिया जाएगा, जिससे स्ट्रेस मैनेजमेंट हो सके.

Hamirpur Police
पुलिस कर्मचारियों को सप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी.

By

Published : May 18, 2020, 2:23 PM IST

हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में पुलिसकर्मी दिन-रात सेवाएं देकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस के कर्मचारी फ्रंट लाइन पर सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी पुलिस के हवाले है. संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भी पुलिस की निगरानी में चल रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और स्ट्रेस लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. इस से निजात दिलाने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर ने सप्ताह में 1 दिन सभी थानाध्यक्षों को अवकाश देने की पहल की है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सभी एसएचओ को हफ्ते में एक दिन का अवकाश लेने की हिदायत दी गई है. इसके लिए उन्हें आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्रभार एडिशनल एसएचओ को दिया जाएगा, जिससे स्ट्रेस मैनेजमेंट हो सके.

वीडियो.

बता दें कि केंद्र सरकार के लॉकडाउन लगाते ही पुलिस कर्मचारी लगातार दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं और बिना अवकाश के भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. कानून व्यवस्था को देखने के साथ-साथ ही लोगों को भोजन मिल रहा है और प्रदेश में कोई भूखा न सोये इसके लिए भी भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं, राशन वितरण हो या लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाना भी पुलिस जवान निश्चित कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा काम के दबाव से तनाव लगातार बढ़ रहा है. इसे कम करने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर ने यह पहल की है, जिससे कम से कम 1 दिन छुट्टी कर पुलिस कर्मचारी अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सकें.

ये भी पढ़ें:कोरोना के संकट के बीच निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों की बढ़ी परेशानियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details