हमीरपुरः जिला मुख्यालय हमीरपुर में नियमों की पालना करवाने वाले खाकी वर्दीधारी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. मामला हमीरपुर मिनी सचिवालय का है जहां पुलिस कर्मचारी सरेआम नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. दरअसल मिनी सचिवालय के नो पार्किग जोन में पुलिस कर्मचारी ही गाड़िया पार्क कर रहे है.
शुक्रवार को भी एक पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के टोकने के बावजूद भी गाड़ी नो पार्किग जोन में पार्क एसपी कार्यलय हमीरपुर में चला गया. कर्मचारी की मनमानी का यह कार्य कैमरा में कैद हो गया.
उच्च अधिकारियों को भी फोन करके दी सूचना
ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान कुलदीप से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित गाड़ी के मालिक को पता है कि यहां पर गाड़ी पार्क नहीं की जाती है. मना करने के बावजूद भी कर्मचारी कभी सुनते हैं तो कभी नहीं. उच्च अधिकारियों को भी फोन कर इस बारे में सूचना दी गई है.