हमीरपुर: नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रही है. बावजूद इसके जिला हमीरपुर में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सदर थाना के अंतर्गत पुलिस ने दो लोगों को 7.46 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
चिट्टे के साथ 2 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना के अंतर्गत पुलिस ने अघार के दो लोगों को 7.46 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जा रहा है.