हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने भोटा में दो लोगों चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, कल अदालत में किए जाएंगे पेश - हमीरपुर में चिट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना के अंतर्गत दो लोगों को 7.46 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

hamirpur police arrested two accused
भोटा में दो लोग 7.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार,

By

Published : Jan 12, 2021, 10:12 PM IST

हमीरपुर: नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रही है. बावजूद इसके जिला हमीरपुर में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सदर थाना के अंतर्गत पुलिस ने दो लोगों को 7.46 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

चिट्टे के साथ 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना के अंतर्गत पुलिस ने अघार के दो लोगों को 7.46 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है इससे पहले भी दिसंबर माह में पुलिस ने भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की थी. उसके बाद से लगातार अब जिला के कई जगहों पर चरस पकड़ने के मामले भी सामने आए हैं. अब एक बार फिर मंगलवार को दो लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू: बाहरी राज्यों से हिमाचल नहीं आएगा अंडा-चिकन, पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details