हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू के CM बनने से हमीरपुर के लोगों में खुशी का माहौल, क्षेत्र में विकास की जगी आस - hamirpur latest news

जिला हमीपुर के नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार हमीरपुर का विकास जरूर होगा और कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में जो भी गारंटी दी गई है उसे वे जल्द पूरा करेंगे. (Hamirpur people reaction on New Cm of Himachal) (Himachal New CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Himachal New CM Sukhvinder Singh Sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने से जिले के लोग खुश

By

Published : Dec 11, 2022, 8:57 AM IST

हमीरपुर:कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली है. साथ ही प्रदेश को अब नया मुख्यमंत्री भी मिल गया है. जिला हमीपुर के नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, हमीरपुर जिले के लोगों ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस द्वारा जो भी घोषणा की गई थी वो सरकार बनते ही पूरी की जाएगी. (Hamirpur people reaction on New Cm of Himachal) (Himachal New CM Sukhvinder Singh Sukhu).

लोगों का कहना है कि पिछले पांच सालों में जिले की अनदेखी हुई है, लेकिन अब हमीरपुर से सीएम बनाए जाने पर यहां का विकास जरूर होना चाहिए. लोगों को उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही 10 गारंटी को पूरा करेगी. हमीरपुर निवासी मुन्ना ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की योजना पर सरकार को काम करना चाहिए और 10 गारंटी को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. हमीरपुर निवासी नंदा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार सभी मांगों को पूरा करेगी. हमीरपुर निवासी राज ने कहा कि जयराम सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त थी और परेशान होकर अब नई सरकार को सत्ता में लाया गया है. कांग्रेस सरकार से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीद है.

जिले के लोगों का कहना है कि अब उन्हें उम्मीद है कि महंगाई से भी उन्हें अब राहत मिलेगी और 10 गारंटी भी जल्द पूरी की जाएगी. हमीरपुर निवासी रजत ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री मिलने से निश्चित तौर पर प्रदेश में लोगों को राहत मिलेगी. युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टार्टअप योजना के तहत भी कांग्रेस ने गारंटी दी है और इससे भी युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. कहा कि बेरोजगार लोगों को रोजगार मिले यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. (Hamirpur people reaction on New Cm of Himachal) (Himachal New CM Sukhvinder Singh Sukhu)

ये भी पढ़ें:सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया डांस, फोड़े पटाखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details