हमीरपुर:पेपर लीक प्रकरण में आखिरकार आरोपी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को बुधवार को हमीरपुर की अदालत सशर्त जमानत मिल गई. जानकारी के मुताबिक अदालत ने आरोपी जितेंद्र को व्यक्तिगत 75 हजार के मुचलके व इतने ही मूल्य की अन्य सुरक्षा राशि पर यह जमानत दी है. आरोपी मामले की जांच पूरी होने तक देश छोड़कर नहीं जा सकता है. आरोपी जितेंद्र 36 दिन से न्यायिक हिरासत में चल रहे थे. पेपर लीक प्रकरण में दर्ज प्रथम एफआईआर में पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर का नाम जोड़ा गया था और पिछले महीने 4 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
जांच में करना होगा सहयोग: अदालत की तरफ से पहले आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था और उसके बाद दो दफा न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आखिरकार बचाव पक्ष की दलीलों को संतोषजनक पाकर अदालत की तरफ से आरोपी को बुधवार को जमानत मिल गई. जमानत के फैसले को अदालत ने बुधवार के लिए सुरक्षित रखा था. अदालत से आरोपी को जमानत मिल गई है ,लेकिन जांच में जुटी टीम को आरोपी को पूर्ण सहयोग करना होगा.