हमीरपुर: केंद्र सरकार ने पंचायत समिति हमीरपुर को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा है. यह पुरस्कार पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति के सदस्यों को बेहतर तालमेल से काम करने पर मिला है.
हमीरपुर पंचायत समिति को केंद्र से मिला राज्य स्तरीय अवॉर्ड, 25 लाख की मिलेगी इनामी राशि - हमीरपुर ब्लॉक
पांचवें वित्त आयोग और 14वें वित्त आयोग के बजट को पंचायत समिति हमीरपुर और हमीरपुर ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने बेहतर तरीके से खर्च किया है, जिसके परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने हमीरपुर पंचायत समिति को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा है
पांचवें वित्त आयोग और 14वें वित्त आयोग के बजट को पंचायत समिति हमीरपुर और हमीरपुर ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने बेहतर तरीके से खर्च किया है, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य स्तर पर पंचायत समिति हमीरपुर को यह पुरस्कार दिया गया है.
आपको बता दें कि जहां एक तरफ पंचायतों में बजट खर्च करना अपने आप में चुनौती है. वहीं, पंचायत समिति सदस्यों और पंचायत प्रधानों में समन्वय की हमेशा कमी ही देखने को मिलती है, लेकिन इसके विपरीत विकासखंड हमीरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों में बेहतर तालमेल के कारण पंचायत समिति हमीरपुर ने प्रदेश के सामने मिसाल पेश की है.