हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन में हमीरपुर प्रदेश भर में पहले स्थान पर, 1.98 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

वैक्सीनेशन के मामले में हमीरपुर पहले स्थान पर है. हमीरपुर में अब तक 1.98 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. हमीरपुर में 80% फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 70% से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन जोरों शोरों से चल रहा है.

-covid-vaccination
फोटो.

By

Published : May 22, 2021, 5:48 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया गया है. अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किया गया है. वैक्सीनेशन के मामले में हमीरपुर पहले स्थान पर है. हमीरपुर में अब तक 1.98 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने शनिवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि हमीरपुर जिला प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में प्रथम स्थान पर है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में नंबर वन पर रहने का गौरव प्राप्त हुआ है. अब हिमाचल में 31 फीसदी से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है.

वीडियो

लोगों में खत्म हुआ वैक्सीनेशन का डर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों के सकारात्मक व्यवहार का ही नतीजा है कि हम इस आंकड़े को छूने में सफल हुए हैं. जिस तरह से लोगों में पहले वैक्सीन को लेकर डर का माहौल था अब वह डर खत्म हो चुका है और लोग स्वयं वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं.

80% फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज

हमीरपुर में 80% फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 70% से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन जोरों शोरों से चल रहा है. पहले चरण में हमीरपुर जिला में कुल 6600 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगेगी.

ये भी पढ़ें:मलाणा गांव में चलाया जाएगा स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन अभियान, 73 लोगों का होगा टीकाकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details