हमीरपुर:एनएसयूआई इकाई हमीरपुर ने गुरुवार को एसी टू डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के चलते 6 महीने की फीस को माफ करने और छात्रों को प्रमोट करने की भी मांग उठाई है. एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर यह ज्ञापन प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया है ताकि लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
NSUI जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि पहले भी सरकार के समक्ष यह मांग रखी गई है लेकिन इस ओर कोई गौर नहीं किया गया है. जिस वजह से लगातार एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही है. यदि आने वाले दिनों में सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करते तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. टोनी ठाकुर का कहना है कि जब से कोरोना संकटकाल शुरू हुआ है तब से एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र हित में इस मांग को उठा रहे हैं लेकिन सरकार मांगों को अनसुना कर रही है.