हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के एक ही गांव के तीन खिलाड़ी देश का एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप में प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ी 8 से 13 अगस्त को मलेशिया में आयोजित होने वाले Under 21 एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप में भारतीय टीम में खेलेंगे. खिलाड़ियों के चयन को लेकर हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बीणआरण सुमन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि एक साथ तीन खिलाड़ी एक ही गांव से विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मंडी जिले के रहने वाले हैं तीनों खिलाड़ी:महासचिव ने बताया कि भूमिका ठाकुर, अभिनव और दिनेश तीनों ही खिलाड़ी मंडी जिले के सरकाघाट लाकाद्ध गांव के रहने वाले हैं. राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट से बीएससी की पढ़ाई कर रही भूमिका ठाकुर अब तक तीन सब जूनियर और एक जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है. हाल में रूद्रपुर में हुई जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में भूमिका ठाकुर बेस्ट प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित की गई है. इसी तरह अभिनव 2018 से लेकर 2022 तक सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं. अभिनव हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के एमएससी की पढ़ाई कर रहा है.