हमीरपुर: जिला स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग की ओर से हमीरपुर बाजार में खाद्य पदार्थों के निरीक्षण के लिए एक अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों की बिक्री करने पर 3 दुकानों के चालान काटे गए. बाजार की एक दुकान से पनीर का एक सैंपल लिया गया. वहीं, बीड़ी सिगरेट पीने वाले 12 लोगों के भी चालान काटे गए.
फूड सेफ्टी अभियान के तहत निरीक्षण: सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर बाजार फूड सेफ्टी के लिए अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बीड़ी सिगरेट बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. फूड सेफ्टी के तहत खाने की चीजों का निरीक्षण किया जा रहा है. रेस्टोरेंट में फूड सेफ्टी एक्ट के तहत किए गए प्रावधानों की जांच की जा रही है. लाइसेंस और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की हमीरपुर बाजार में कार्रवाई विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल: वहीं, इस दौरान विभाग की इस कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. दरअसल जिन दुकानों की चेकिंग की गई और तंबाकू निषेध अधिनियम के तहत जिन 12 प्रवासी मजदूरों के धूम्रपान करते हुए 50-50 रुपए के चालान किए गए, उनका आरोप है कि विभाग कार्रवाई के नाम पर 5-6 दुकानों की जांच करके खानापूर्ति करके निकल गया. गुस्साए लोगों का कहना है कि बीड़ी सिगरेट विक्रेताओं के जगह विभाग हम गरीबों पर कार्रवाई कर रहा है. उनका आरोप है कि विभाग ने कुछ चिन्हित दुकानों का ही निरीक्षण करके सैंपल भरे हैं. जबकि विभाग ने पूरे शहर की दुकानों का निरीक्षण करने का फरमान जारी किया था.
हमीरपुर बाजार में पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने वालों के काटे चलान मामले में विभाग की सफाई: वहीं, इस मामले पर सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि उच्चाधिकारियों के साथ जरूर मीटिंग के चलते उन्हें कार्रवाई के बीच में ही जाना पड़ा. इसलिए अन्य दुकानों का निरीक्षण नहीं कर पाए, लेकिन विभाग भविष्य में दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करता रहेगा. बुधवार की इस कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अनिल शर्मा, फूड से टी ऑफिसर मधुबाला, औषधि निरीक्षक दिनेश गौतम व एसएचओ कुलदीप सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं:Hamirpur news: हमीरपुर जिले में पेयजल योजनाओं के पानी की होगी डबल सैंपलिंग- CMO डॉ. आरके अग्निहोत्री