बड़सर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए एक नई पहल की गई है. जानकारी के अनुसार सिद्ध जोगी के मंदिर में हवन के लिए अब मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी. देश विदेश का कोई भी श्रद्धालु ट्रस्ट की इस सुविधा का लाभ लेकर अपने अराध्य की पूजा अर्चना कर सकता है. इसके लिए श्रद्धालुओं को कम से कम 1100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
हफ्ते में 2 दिन हवन के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जबकि हवन प्रक्रिया शनिवार व रविवार को पूर्ण की जाएगी. 1100 रुपये का शुल्क अदा कर 5 से 6 तक श्रद्धालु हवन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और सारी प्रक्रिया दस से बीस मिनट में संपन्न हो जाएगी.
आम श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से पारदर्शिता आएगी और साथ में ही आम लोग भी हवन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी का कहना है कि श्रद्धालु ऑनलाइन क्यूआर कोड या फिर नगद 1100 रुपये का शुल्क अदा कर हवन के लिए अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.