हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती की टिप्पणी पर भाजपा ने साधी चुप्पी, वीडियो वायरल पर नेता जाहिर कर रहे अनभिज्ञता - congress

हमीरपुर जिला के भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर चुप्पी साध ली है. इस बारे में पूछे गए सवालों को टाल कर भाजपा नेता कुछ और ही राग अलाप रहे हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर

By

Published : Apr 15, 2019, 4:27 PM IST

हमीरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर हमीरपुर जिला के भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है. वहीं, कांग्रेस अब मुद्दे को भुनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है और लगातार कांग्रेसी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तो यहां तक कह दिया कि अगर जल्द ही सतपाल सत्ती ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो उनका घेराव किया जाएगा.

बता दें कि सोलन जिला के बद्दी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की. अभद्र टिप्पणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन भाजपा नेता इस तरह के किसी भी टिप्पणी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. जब इस बारे में मीडिया कर्मी भाजपा नेताओं से सवाल कर रहे हैं तो सवाल को टाल कर भाजपा नेता कुछ और ही राग अलाप रहे हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने कोई गाली निकाली है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता छोटा हो या बड़ा इज्जत तो सबकी होनी चाहिए. सत्ती बहुत सुलझे हुए अध्यक्ष हैं वे ऐसी बात नहीं कर सकते हैं.

वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान का कहना है कि ये प्रदेश स्तर व प्रदेश अध्यक्ष का मामला है और वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details