हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश सरकार ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए कोरोना कर्फ्यू पर हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक का कहना है कि बढ़ते कोरोना मामलों के चलते निर्णय लिया गया है. इसके लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है.
कोरोना कर्फ्यू बढ़ते हुए मामलों की चेन को रोकने में कारगर होगा साबित
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश के हजारों के हिसाब से लोग संक्रमित हुए हैं. इसी के मद्देनजर सरकार ने वीरवार रात से कोरोना कर्फ्यू लगाया है. हालांकि इसमें पिछली बार की तरह लगाए गए लॉकडाउन की तरह पाबंदियां नहीं होंगी, लेकिन फिर भी यह जो पाबंदियां लगाई गई हैं वह कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में कारगर साबित होगी.