हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक होगा. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर मांग पूरी होगी और बस स्टैंड के निर्माण का सपना भी साकार होगा. हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. वह शनिवार को हमीरपुर के बडू खेल मैदान में विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में एनआईटी विभाग के कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. विधायक आशीष शर्मा ने स्वयं क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता का आगाज किया है. इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जब भी समय लगे तो खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए इससे शरीर तंदुरुस्त रहता है. वहीं, हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि हमीरपुर के बडू मैदान में विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है.
जिसमें एनआईटी हमीरपुर और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश में सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए कॉलेजों को लेकर कहा कि सरकार द्वारा पहले इन कॉलेजों के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा. उसके बाद लोगों की आवश्यकता के अनुसार कॉलेजों को फिर से खोला जाएगा.