हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MBBS के परीक्षा परिणामों में  मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दबदबा, शीर्ष 100 स्थानों में से 40 पर जमाया कब्जा - Hamirpur Medical College student Purnima

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में व्यावसायिक एमबीबीएस परीक्षा के परिणाम घोषित, मैडिकल कॉलेज हमीरपुर की छात्रा पूर्णिमा ने 77 प्रतिशत अंक लेकर विश्वविद्यालय में पाया दूसरा स्थान.

पूर्णिमा ने 77 प्रतिशत अंक लेकर विश्वविद्यालय में पाया दूसरा स्थान

By

Published : Sep 25, 2019, 10:59 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जुलाई 2019 में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में राज्य भर के कुल छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों ने भाग लिया.

राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान ने बताया कि इस कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा पूर्णिमा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पूरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा कॉलेज के पांच छात्रों में से निशांत ने (चौथा), अभिषेक और पल्लवी कश्यप (5वां), इशिता वर्मा (9वां) तथा तान्या नागपाल (10वां) शीर्ष दस में स्थान अर्जित किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के शीर्ष 100 स्थानों में से इस कॉलेज ने 40 स्थान हासिल किए हैं.

उन्होंने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उन्हें आने वाले समय में कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज का सत्र अगस्त 2018 में एमसीआई से मंजूरी मिलने के बाद आरम्भ हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details