हमीरपुर: मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में गंभीर अवस्था में रेफर किए जाने वाले मरीज आईसीयू और वेंटीलेटर की कमी से काल का ग्रास नहीं बनेंगे. मेडिकल काॅलेज हमीरपुर ने लगभग 40 लाख की कीमत की अत्याधुनिक एंबुलेंस मशीन खरीदी है. इस एंबुलेंस को चलता फिरता आईसीयू भी कहना गलत नहीं होगा. इस एंबुलेंस में आईसीयू स्तर की सुविधा मौजूद है. टांसपोर्ट कम आईसीयू वेंटीलेंटर सुविधाओं से लैस इस एबुलेंस से आधे रास्ते में मरीज दम नहीं तोड़ेंगे.
मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री का कहना है कि इस एंबुलेंस को एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम कहा जाता है. यह एक हाइटेक एंबुलेंस है जिसमें 11 तरह के अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं. आईसीयू में जो मशीनरी होती है वह इस एंबुलेंस में भी मौजूद है. इस एंबुलेस की कीमत 39 लाख 58 हजार रूपये है. यह गंभीर रोगियों को बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. हार्टअटैक अथवा दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए इसका इस्तेमाल प्राथमिकता के आधार पर होगा.