हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Hamirpur Medical College) के जर्जर भवन से परेशान हो रहे मरीजों को अब कुछ हद तक राहत मिलेगी. डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के जर्जर हो रहे भवन की जल्द मरम्मत होगी. इसके लिए एक करोड़ के लगभग बजट का प्रावधान किया गया है. लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्य को जिम्मा सौंपा गया है. अब लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मरम्मत कार्य किया जाएगा. मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भवन की छत्त की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी. यही कारण है कि अस्पताल के कई वार्डों में सीलन आ जाती है.
बरसात के दिनों में देखा गया कि छत्त टपकने से मरीज खासे परेशान हुए तथा इनके तीमारदारों को कहीं अन्यत्र रातें गुजारनी पड़ी. यहां तक की मरीजों के बिस्तर भी छत्त से गिर रहे पानी से भीग गए थे. दीवारों की हालत तो बद से बदतर हो चुकी है. सीलन की वजह से दीवारें काली पड़ी हैं, जितना भी पेंट किया जाए लेकिन सीलन के निशान दिख ही जाते हैं. मेडिकल कालेज प्रबंधन ने अस्पताल की छत्त की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए के लगभग राशि सैंक्शन की है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छत्त का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा तथा समयबद्ध पूरा कर लिया जाएगा.