हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते सोमवार को भी बंद रहेगा हमीरपुर बाजार, मिलती रहेंगी रोजमर्रा की चीजें - हिमाचल की खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से प्रेरित होकर व्यापार मंडल हमीरपुर ने सोमवार को भी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. इसमें जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

corona virus
कोरोना वायरस के चलते सोमवार को भी बंद रहेगा हमीरपुर बाजार.

By

Published : Mar 21, 2020, 3:00 PM IST

हमीरपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान से प्रेरित होकर व्यापार मंडल हमीरपुर ने रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. शनिवार को हमीरपुर में व्यापार मंडल की आपात बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी की अध्यक्षता में हुई.

वीडियो रिपोर्ट,.

व्यापार मंडल अध्यक्ष हमीरपुर अनिल सोनी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक कदम आगे बढ़ते हुए सोमवार को भी हमीरपुर के व्यापारिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है. इसमें जरूरी वस्तुओं, दवाईयां, दूध-दही, किराना और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि जरूरी परिस्थिति के मद्देनजर बंद को आगे बढ़ाने का फैसला भी लिया जा सकता है.

बता दें कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाना है और इसको कारगर बनाने के लिए सोमवार को भी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसमें यह भी फैसला लिया गया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के शटर बंद करके अंदर से सामान नहीं बेचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details