हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: हेरोइन रखने के आरोपी को 9 माह की सजा के साथ 5 हजार का जुर्माना

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 9 महीने के अंडरगोन कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. आरोपी हिरासत के दौरान नौ महीने की सजा काट चुका है.

By

Published : Jun 8, 2020, 9:30 PM IST

judicial court complex hamirpur
न्यायिक न्यायालय परिसर हमीरपुर

हमीरपुर:जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 9 महीने के अंडरगोन कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि राकेश कुमार निवासी जाहू खुर्द से हमीरपुर पुलिस ने 67.95 ग्राम अवैध हेरोइन 6 जून 2019 को बरामद की थी.

इसके बाद जांच अधिकारी सदर थाना हमीरपुर ने सभी साथियों सहित मामला न्यायालय में पेश किया था. जिसके बाद दोषी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने नौ महीने का अंडरगोन कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. हालांकि आरोपी हिरासत के दौरान नौ महीने की सजा काट चुका है.

पढ़ें:ऊना में मधुमक्खी पालन की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, बीटेक पास युवा कमा रहे लाखों रुपया

ABOUT THE AUTHOR

...view details