हमीरपुर:गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कई तरीके की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर पानी से संबंधित बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. चाहे भी फिर गर्मी के मौसम में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो या फिर गंदे पानी के कारण डायरिया की बीमारी हो. इसी को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर जिले में भी जल जनित रोगों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के लोग जल जनित रोगों की चपेट में ना आए इसके लिए विभाग ने आम लोगों को गर्मियों के दिनों में पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने की विभागीय कर्मचारियों से अपील की है.
'500 से 1000 मरीजों की दवाइयों का स्टॉक रखे विभाग': इस सिलसिले में हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने की. बैठक में जिला सहित पांचों उपमंडलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्मियों के चलते सजग रहने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान कोई डिजास्टर जैसी स्थिती पैदा होती है तो हर स्वास्थ्य ब्लॉक में 1000 से 500 मरीजों के दवाइयों का स्टॉक विभाग के पास उपलब्ध होना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग आशा वर्कर को फील्ड में मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है. किसी भी अकस्मात स्थिति में उन्हें दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम में स्कूलों की टंकियों की साफ-सफाई अवश्य करवाएं.