हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में कोरोना प्रबंधों को लेकर की गई समीक्षा बैठक और उसमें दिए गए आदेशों के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमीरपुर जिला में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जहां सैपंलिग को बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
70:30 के अनुपात में किए जा रहे टेस्ट
आज हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से रविवार को ली गई समीक्षा बैठक में आदेश दिए गए थे कि जिला में सैंपलिंग बढ़ाई जाए. आदेशों के अनुसार जिला में 70:30 के अनुपात में आरटीपीसीर और रैपिड एंटीजन टेस्ट को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही जो संक्रमित आ गए हैं उन लोगों के प्राथमिक संपर्कों को जल्द ढूंढा जा रहा है. जो संक्रमित लोग होम आइसोलेट रखे गए हैं, वहीं जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं, उनकी रोजाना हालत की जानकारी ली जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कोविड केयर सैंटर में भेजा सके.