हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेला शुरू होने से 1 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेला परिसर में अपना डेरा जमा लेंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए हर पुलिस चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी.
बता दें कि 14 मार्च से बाबा बालक नाथ मंदिर में मेला शुरू हो रहा है. जबकि 13 मार्च को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ तैनात हो जाएगी. मेले के दौरान लगभग 20 लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं. विदेशों से 20 से 30 फीसदी श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इन विदेशी श्रद्धालु ठहरने के ठिकानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर रहेगी. होटल, लॉज इत्यादि हर जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखेगी.