हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज में अब ऑनलाइन होगी एडमिशन, आई कार्ड भी ऑनलाइन होंगे जारी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में अब हर साल ही ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. कॉलेज प्रबंधन के इस निर्णय से अब हर साल विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त होगी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि अगामी समय में भी दाखिले ऑनलाइन ही किए जाएंगे. इससे छात्रों की संख्या प्रभावित नहीं हुई है.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर

By

Published : Oct 7, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:37 PM IST

हमीरपुर:नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में अब हर साल दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. इस बार कोरोना के कारण अमल में लाई गई यह प्रक्रिया महाविद्यालय प्रशासन के लिए कारगर सिद्ध हुई है. इससे छात्र अपने घर पर रहकर ही दाखिला ले सकते हैं. कॉलेज प्रबंधन के इस निर्णय से अब हर साल विद्यार्थियों को ये सुविधा मिलेगी.

वीडियो.

कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि अगामी समय में दाखिले ऑनलाइन किए जाएंगे. इससे छात्रों की संख्या प्रभावित नहीं हुई है. ऑनलाइन ही छात्रों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. इस बार पहली बार ऑनलाइन दाखिले होने से कुछ समस्याएं आई थीं, लेकिन अगले साल यह प्रक्रिया सरल हो जाएगी.

ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया से छात्रों की संख्या प्रभावित नहीं हुई है. वहीं, महाविद्यालय की वेबसाइट पर ही दाखिले के बाद छात्रों को ऑनलाइन पहचान पत्र भी जारी होंगे, छात्र इसका प्रिंट निकाल सकेंगे. इससे महाविद्यालय में कोरोना के मद्देनजर भीड़ भी ज्यादा नहीं लगेगी और अगामी वर्षों में कागजात संबंधी दाखिले से भी छुटकारा मिलेगा.

पढ़ें:JNV डूंगरी के छात्रों का जलवा, 5 ने जेईई एडवांस्ड किया क्वालीफाई

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details