हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक कंपनी में नौकरी देने के नाम पर हमीरपुर जिले के युवाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है. नौकरी दिलवाने के नाम पर इनके प्रमाण पत्र लेकर इनका विश्वास जीता और बाद में हजारों रुपए ठग लिए. वर्दी देने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है. बताए गए अकाउंट नंबर में पैसा ट्रांसफर होने के बाद से संबंधित कंपनी का संपर्क नंबर ही बंद आ रहा है.
ऐसे में युवा समझ गए हैं कि वे ठगी के शिकार हुए हैं. जिस व्यक्ति के जरिए नौकरी का विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया था वे भी अब मजबूर हैं. उसने भी इस बात को कबूला कि कंपनी ने फ्रॉड किया है. हजारों रुपए गंवा चुके युवाओं के परिजनों ने हमीरपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हमीरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
वहीं, एक पीड़ित ने बताया कि 13 नवंबर को उसे फोन पर कहा गया कि 2 हजार रुपये भेजने पड़ेंगे. सभी लोगों ने 2 हजार की धनराशि ट्रांसफर कर दी. कुछ समय बाद व्हाट्सएप वाला फोन नंबर लगातार बंद आने लगा. उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों ने यह फ्रॉड किया है, उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हमीरपुर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे, ताकि आगे से फिर कभी किसी के साथ ऐसा फ्रॉड ना हो सके. मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने की है.