हमीरपुर:जिला हमीरपुर के प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने एक बार खेल कमाल कर दिखाया है. हर बार खेती-बाड़ी में कुछ नया करके सुर्खियों में रहने वाले प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने इस बार ग्राफ्टिंग तकनीका का अनूठा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिए आलू के पौधे पर बैंगन और टमाटर उगाने का काम किया है. ग्राफ्टिंग करके परविंदर ने एक ही पौधे से आलू बैंगन और टमाटर की फसल ले रहे हैं.
गौरतलब है कि ग्राफ्टिंग तकनीक बागवानी और कृषि में बेहद कारगर साबित हो रही है. हालांकि बागवानी में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन प्रगतिशील किसान सब्जियों की खेती में भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. इस तकनीक के जरिए एक पौधे को दूसरे पौधे पर ग्राफ्ट किया जाता है. इस तकनीक के जरिए जमीन के नीचे जड़ों में उगने वाले आलू और पौधे की ऊपर दूसरी फसल को तैयार किया जा सकता है. यह एक उन्नत तकनीक है. जिसका इस्तेमाल बागवानी के साथ अब कृषि में भी किया जा रहा है. बागवानी में इस तकनीक को उन्नत किस्म के फलों को पैदा करने में किया जाता है.
घर पर ही लगा रखी है नर्सरी:बता दें कि हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 लाहलड़ी गांव के किसान परविंदर सिंह ने इससे पहले भी ग्राफ्टिंग करके नाम कमाया है और हर बार नई नई तरीके की ग्राफ्टिंग से लोगों को हैरान करते हैं. परविंदर सिंह ने अपने घर पर ही नर्सरी लगा रखी है और ग्राफ्टिंग का शौक होने के चलते इस तरह नई-नई चीजों में काम करते रहते हैं.