हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Drug News: हमीरपुर में चिट्टा तस्करों पर पुलिस का एक्शन, 5 लाख रुपये की कीमत का चिट्टा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार - Hamirpur Police

हमीरपुर जिले में नशा तस्करों पर अब हमीरपुर पुलिस कड़ा एक्शन ले रही है. हमीरपुर पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 4 आरोपियों की धरपकड़ की है. (4 Accused arrested with Chitta in Hamirpur)

Hamirpur Police Action on Drug Peddler.
हमीरपुर में चिट्टे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 20, 2023, 5:52 PM IST

नशा तस्करों पर हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई.

हमीरपुर: हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. हमीरपुर जिले में चिट्टा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने लाखों की कीमत की नशे की बड़ी खेप बरामद की है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस टीम को यह सफलता मिली है. पुलिस द्वारा संभावना जताई जा रही है कि इस मामले और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. एक मामले में पुलिस ने टैक्सी में दो लोगों ने 60. 53 ग्राम चिट्टा और स्कूटी सवार दो आरोपियों से 14.74 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.

हमीरपुर में 60.53 ग्राम चिट्टा के साथ 2 गिरफ्तार.

60.53 ग्राम चिट्टा के साथ 2 गिरफ्तार:मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना हमीरपुर के अधीन पुलिस द्वारा मकड़ झलाड़ी नामक स्थान से गश्त की जा रही थी. इस मौके पर पुलिस ने तलाशी के दौरान टैक्सी में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 60.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस द्वारा आरोपी अंकित ठाकुर, निवासी मक्कड़ और आरोपी सन्नी कुमार, निवासी मुसान बडसर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने टैक्सी को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

हमीरपुर में 14.74 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार.

14.74 ग्राम हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार: हमीरपुर में नशे के दूसरे मामले में थाना सदर हमीरपुर की टीम खोड़पा में गश्त लगा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 14.74 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. पुलिस द्वारा आरोपी गोविंद राज, निवासी धनसोई और आरोपी अनुज कुमार, निवासी कुनहानी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में पकड़ी गई चिट्टे की बड़ी खेप की कीमत लगभग 5 लाख के करीब बताई जा रही है.

हमीरपुर पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन.

'आरोपियों को अदालत में पेश करने प्रक्रिया जारी': एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दोनों मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में सदर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें:सेफ्टी टैंक में गिरकर विवाहिता की मौत!, आरोपी सास-ससुर और पति गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details