हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे और नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस का अभियान जारी है. हमीरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का रुख अपना रही है. इसी कड़ी के तहत हमीरपुर पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर ही 128 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. हमीरपुर एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि हिमाचल के साथ लगते पंजाब राज्य से आ रहे चिट्टा के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
हमीरपुर एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिले में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बीते एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने हमीरपुर जिले की तीन जगहों पर दबिश देकर 128 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है. अशोक वर्मा ने बताया कि चिट्टे के व्यापार में संलिप्त लोग हिमाचल और पंजाब से संबंधित हैं. हमीरपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके कुछ लोगों को पंजाब के होशियापुर जिले से हिरासत में लिया है. जबकि इस मामले में कुछ लोग हिमाचल प्रदेश के ही निवासी है, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.