हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना प्रभावित देशों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा बालक नाथ के दर्शन, मंदिर परिसर में नहीं मिलेगी एंट्री

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से प्रस्तावित चैत्र मेलों में कोरोना वायरस से प्रभावित 12 देशों से आने वाले श्रद्धालु इस बार बाबा पौणाहारी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.मेला परिसर में भारत सरकार की एडवाइजरी में शामिल इन देशों से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी.

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध

By

Published : Mar 11, 2020, 7:04 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से प्रस्तावित चैत्र मेलों में कोरोना वायरस से प्रभावित 12 देशों से आने वाले श्रद्धालु इस बार बाबा पौणाहारी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.मेला परिसर में भारत सरकार की एडवाइजरी में शामिल इन देशों से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. इन मेलों में सिर्फ 30% श्रद्धालु विदेशों से बाबा जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. एक अंदाजे के अनुसार 20 लाख के करीब लोग इन मेलों के दौरान बाबा जी के दरबार में शीश नवाते हैं.

ऐसे में सूची से बाहर रखे गए अन्य देशों से आने वाले श्रद्धालुओं की भी स्क्रीनिंग मेला परिसर में दाखिल होने से पहले की जाएगी. यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उस श्रद्धालु को मेला क्षेत्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस का खौफ है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में इस बार मेलों में कोरोना वायरस के खौफ के साए में ही श्रद्धालुओं को बाबा जी के दर्शन करने होंगे. इस सिलसिले में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना सोनी और एसडीएम, बड़सर प्रदीप कुमार और मंदिर अधिकारी ओपी लखन पाल मौजूद रहे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर अर्चना सोनी ने कहा कि मेला परिसर में चेक पोस्ट के साथ ही मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे. मेले में 20 से 30% श्रद्धालु विदेशों से मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. एडवाइजरी के अनुसार भारत सरकार द्वारा चिन्हित 12 देशों से मेलों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाए जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध सूची में शामिल देशों से आने की पुष्टि अपने सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में करता है तो उस श्रद्धालू को मेला परिसर में आने नहीं दिया जाएगा.

वहीं, अगर इन12 देशों की सूची से बाहर किसी अन्य देश से आने वाले श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी भी स्क्रीनिंग की जाएगी. बता दें कि हर साल बाबा बालक नाथ के दरबार में एक महीने तक चैत्र मेलों का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने के लिए देश-विदेशों से पहुंचते हैं.

हिमाचल के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा से अधिकतर श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ईरान समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों को संदिग्ध सूची में रखा है. इन देशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी हालत में मेला परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details