हमीरपुर: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है. डीसी हमीरपुर ने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जरूरी कार्य के लिए सरकारी कार्यालय जिला में खुले रहेंगे. हालांकि 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यालय कार्य करेंगे, लेकिन लोगों के कार्यों को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.
सावधानी बरतने की अपील
डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उनका कहना है कि 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यालयों में कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सप्ताह में 5 दिन ही सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. उन्होंने दावा किया है कि लोगों के कार्यों को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.