हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Cryptocurrency Scam मामले में पुलिस में मिली 18 और शिकायतें, ठगी का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाने की आशंका! - हमीरपुर क्रिप्टोकरेंसी स्कैम में एफआईआर

हमीरपुर जिले में क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में 18 और शिकायतें मिली है. वहीं, हमीरपुर पुलिस के अनुसार क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में करोड़ों की ठगी की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी के अलावा हमीरपुर जिले में भी करोड़ों की ठगी हुई है. (Hamirpur Cryptocurrency Scam) (Himachal Cryptocurrency Fraud)

Cryptocurrency Fraud in Hamirpur
करोड़ों में हमीरपुर में क्रिप्टोकरेंसी स्कैम का मायाजाल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:03 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में शिकायतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब 18 लोगों ने क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में शिकायतें दर्ज कराई है. मामले में जिला पुलिस को विभिन्न थानों में शिकायत प्राप्त हुई है. इन शिकायतों के आधार पर अभी तक खंगाले गए आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में ही ठगी का आंकड़ा सौ करोड़ के पार जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है एसआईटी की जांच में यह आंकड़ा काफी बड़ा हो सकता है. बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में सबसे अधिक पैसा हमीरपुर और मंडी जिला में ही लोगों ने इन्वेस्ट किया है.

हमीरपुर जिला पुलिस इन मामलों में मिले शिकायतों को जांच के लिए गठित एसआईटी को भेज रही है. अभी तक 18 शिकायतें जिला पुलिस की तरफ से एसआईटी को भेजी गए हैं. जिसमें महज दो शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें फ्रॉड का आंकड़ा 15 करोड़ के लगभग है. जबकि अन्य 18 शिकायतों में यह स्कैम 100 करोड़ों के पार जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करेंसी घोटालेबाजों ने हमीरपुर जिले के लोगों को 50 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है. कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को कम समय में बढ़ाने के लिए एजेंटों के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था.

'क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी मामले में पीड़ित लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायतें पुलिस को दी है. मामले में पुलिस इन शिकायतों पर गहनता से जांच कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दो मामले में सुजानपुर और बड़सर थाना में धारा 420 के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज की गई हैं.' :-अशोक वर्मा, ASP

ASP अशोक वर्मा ने बताया कि बड़सर और सुजानपुर थाना में पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में धारा 420 के तहत दो एफआरआई दर्ज किए हैं. क्रिप्टो करेंसी मामले में हमीरपुर जिला पुलिस ने ₹14.50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले घोटालेबाजों के खिलाफ 11 लोगों की शिकायत पर 2 एफआईआर दर्ज किया है. अब, अन्य 18 लोगों ने क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले में शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें:Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details