हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कथित तौर पर 200 करोड़ के फ्रॉड का मामला सामने आया है. जिले के हजारों लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं. दरअसल, शनिवार को ठगी के शिकार हुए कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर हमीरपुर पहुंचे और अपनी शिकायत पत्र एसपी कार्यालय को सौंपा. वहीं, पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उनकी बात को नजर अंदाज कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस महकमे के लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है कि जब एक कंपनी ने लोगों को रुपया डॉलर के रूप में इन्वेस्ट करने के लिए लुभावने प्लान दिए. नौ से दस महीने में पैसा डबल करने के दावे कर रही कंपनी ने लोगों को पैसा इन्वेस्ट कर दिया और पैसा जमा करने के बाद लोगों को प्लान के मुताबिक पैसा वापस भी मिलने लगा. पैसा डबल करने का ऐसा नशा लोगों पर सवार हुआ कि इन लोगों ने कंपनी में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट कर डाली. बता दें, हमीरपुर जिला से ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसा जमा कर दिया था.