हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बालू भरठियान गांव में एक प्रवासी मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश कर पुलिस ने 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर प्रवासी मजदूर और स्थानीय निवासी के बीच मारपीट हुई थी. इसी दौरान यूपी निवासी प्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आ गई. जिसके चलते इलाज के दौरान ही घायल ने दम तोड़ दिया. हमीरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हमीरपुर में प्रवासी की हत्या: इसके अलावा मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. हत्या मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए. शिकायतकर्ता लक्ष्मी, पत्नी श्रीपाल, निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश ने सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज करवाया. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बालू भरठियान में किराए के मकान में परिवार सहित रहती है. उसने बताया कि उसका जेठ प्रकाश उसी गांव में एक अलग किराए के मकान में रहता है.