हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Crime News: करेर मारपीट मामले में क्रॉस FIR, तीसरे पक्ष की संलिप्तता आई सामने, पीड़ित ढाबा संचालक ने डीसी से लगाई गुहार - करेर ढाबा संचालक मारपीट मामला

करेर खूनी वारदात मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात की है और ज्ञापन सौंप कर मामले में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग उठाई है. वहीं, पीड़ितों का कहना है कि पुलिस यदि इन लोगों नहीं पकड़ सकती है तो, उन्हें ही कस्टडी में ले लें. ताकि उनकी जान को खतरा न हो. पढ़ें पूरी खबर.. (Hamirpur Crime News)

villagers met DC Hamirpur regarding karer incident
करेर खूनी वारदात को लेकर ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 11:08 PM IST

ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात

हमीरपुर:प्रदेश के हमीरपुर जिले के करेर में बुजूर्ग ढाबा संचालक और उसके बेटे से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने शनिवार को इस सिलसिले में डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा से मुलाकात की है. हमीरपुर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तीसरे पक्ष की संलिप्तता भी उजागर हुई है. दरअसल, प्रारंभिक पुलिस जांच और दोनों पक्षों की तरफ से दिए गए बयान में यह सामने आया है कि 21 सितंबर रात को हुई इस मारपीट में एक स्थानीय इलेक्ट्रीशियन भी सम्मिलित था.

बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रीशियन भी यहां पर खाना खाने के लिए पहुंचा था और दो पक्षों में हुई झड़प में यह भी भिड़ गया था. मामला अधिक तनावपूर्ण होने के बाद यह इलेक्ट्रीशियन यहां से फरार हो गया. जबकि ढाबा संचालक और दूसरा पक्ष आपस में उलझ गए. दरअसल, आधी रात को हुए इस खूनी खेल में तीसरे पक्ष की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.

वहीं, इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग ढाबा संचालक के पक्ष में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दर्जनों ग्रामीण शनिवार को डीसी कार्यालय में पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग उठाई है. ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि मामले में शीघ्र आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो, वह चक्का जाम करने से भी नहीं चूकेंगे.

बता दें, 21 सितंबर की रात को करेर में ढाबा संचालक बुजूर्ग सीताराम और उनके बेटे नरेश के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की. मारपीट मामले में करीब 12 आरोपियों के शामिल होने की शिकायत पुलिस को दी गई थी. घटना में त्वरित कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा से वीरवार को मुलाकात की थी, लेकिन पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से स्थानीय लोग से संतुष्ट नहीं है. मामले में पीड़ितों का स्पष्ट कहना है कि अभी तक कुछ संदिग्ध लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं. ऐसे में उन्हें इन लोगों से खतरा है. पुलिस यदि इन लोगों को नहीं पकड़ सकती है तो, उन्हें ही कस्टडी में ले लें. ताकि उनकी जान को खतरा न हो.

कार्रवाई नहीं हुई तो होगा चक्का जाम:स्थानीय ग्रामीण प्रीतम चंद का कहना है कि यदि डीसी से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है. यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो चक्का जाम करने से भी ग्रामीण नहीं चूकेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना सामने आई है तो कार्रवाई भी तुरंत की जानी चाहिए.

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा:करेर पंचायत के उप प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि 21 सितंबर को रात को मारपीट की घटना सामने आई थी. स्थानीय लोग मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों में इस घटना के कारण खासा गुस्सा और रोष व्याप्त है. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए.

आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हमें ही कस्टडी में ले पुलिसःमारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल सीताराम के बेटे नरेश कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाए उन पर केस किया जा रहा है. मामले में अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है. डीसी हमीरपुर की तरफ से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. आरोपियों से जुड़े लोग उनके क्षेत्र में खुलेआम घूमकर लोगों से जानकारियां जुटा रहे हैं. यदि पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकती है तो उन्हें ही कस्टडी में रख ले. ताकि उनकी जान को खतरा न रहे.

ये भी पढ़ें:Hamirpur News: लदरौर मेले में मजनुओं की पिटाई, युवतियों को कर रहे थे परेशान, CCTV फुटेज में कैद हुई धुनाई

Last Updated : Sep 23, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details