हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 दिसंबर तक हमीरपुर कोर्ट रहेगा बंद, जरूरी मामलों का ही होगा निपटारा - himachal hindi news

बार एसोसिएशन हमीरपुर ने 15 दिसंबर तक कोर्ट में कामकाज बंद रखने का फैसला लिया है. बार एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष नरेश जसवाल की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की एक बैठक भी आयोजित हुई. इसके बाद एडीशनल सेशन जज को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया. कुछ गवाह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है.

हमीरपुर कोर्ट
हमीरपुर कोर्ट

By

Published : Nov 24, 2020, 4:08 PM IST

हमीरपुर:बार एसोसिएशन हमीरपुर ने 15 दिसंबर तक कोर्ट में कामकाज बंद रखने का फैसला लिया है. जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है. इस सिलसिले में बार एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष नरेश जसवाल की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की एक बैठक भी आयोजित हुई. इसके बाद एडीशनल सेशन जज को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया.

कुछ गवाह पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

अध्यक्ष नरेश जसवाल का कहना है कि न्यायालय में जरूरी के काम होते रहेंगे, लेकिन 15 दिसंबर तक सभी वकीलों से सहयोग करने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ गवाह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना से बचाव को लेकर लिया फैसला

ऐसे में एहतियात के तौर पर कोर्ट को बंद रखा जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण अधिक ना फैले और इससे लोगों का बचाव भी हो सके. आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के साथ ही पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बार एसोसिएशन हमीरपुर ने यह निर्णय लिया है, जिससे कोरोना संक्रमण से कुछ हद तक बचाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details