हमीरपुर :बांग्लादेशी युवक सोभनन सरकार आत्महत्या मामले (Bangladeshi youth suicide case)में विदेशी अधिनियम के तहत आरोपी बनाई गई महिला फमीदा सुल्ताना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया (14 days judicial custody)गया. उसकी 5 साल की बेटी को वन स्टाप सेंटर में ही रखा गया. जहां पर बांग्लादेश से हमीरपुर पहुंचे उसके नाना और नानी उसका ख्याल रख रहे है.सोभनन सरकार गैर कानूनी तरीके से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ कर हिमाचल में पहुंचा था. हमीरपुर के प्रताप नगर में एक किराए के कमरे में परिवार सहित पिछले साल से रह रहा था.
पिछले सोमवार को पत्नी फमीदा सुल्ताना से कहासुनी होने पर उसने आत्महत्या कर ली ,जिसके बाद इस परिवार केबांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ.आरोपी महिला के पक्ष से तो उसके माता-पिता बांग्लादेश से हमीरपुर पहुंच गए ,लेकिन आत्महत्या करने वाले सोभनन सरकार के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई नहीं आया. जिस वजह से पिछले 5 दिनों से उसकी डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शव गृह में पड़ी हुई है.