हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप, भाजपा नेता के बेटे से चिट्टा बरामद होने के बाद पार्टी नहीं दे रही स्पष्टीकरण

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा नेता के बेटे से चिट्टा बरामद होने के बाद जमकर हो रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति.

नरेश ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष

By

Published : Sep 15, 2019, 3:28 PM IST

हमीरपुर: नशे के काले कारोबार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले हमीरपुर में एक निजी होटल से भाजपा नेता के बेटे से चिट्टा बरामद किया गया था, जिसके बाद लगातार भाजपा और कांग्रेस के राजनेता एक दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और एचपीसीए के सदस्य का बेटा नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया है, लेकिन इसे लेकर भाजपा ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

वीडियो.

नरेश ठाकुर ने कहा कि संगठन की ओर से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टा इस केस को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार ने नशा माफिया के कारोबार को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details