हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, कहा- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या

राहुल गांधी के समर्थन में हमीरपुर कांग्रेस ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप पठानिया और पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता वर्मा भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर षडयंत्र के तहत कार्रवाई की गई है.(Hamirpur Congress demonstration)

Hamirpur Congress demonstration
Hamirpur Congress demonstration

By

Published : Mar 27, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:43 PM IST

हमीरपुर में राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस.

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह जिला हमीरपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में हमीरपुर गांधी चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से राहुल गांधी पर की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया गया. कांगड़ा केंन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप पठानिया की अगुवाई में कार्यकताओं ने जोरदार प्रर्दशन किया और इस तरह की कार्रवाई की जमकर निंदा की.

पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता वर्मा भी इस दौरान मौजूद रही. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक विपक्ष ही नहीं होगा तब तक सरकार नहीं चल सकती है. देश को चलाने में विपक्ष महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है और तानाशाह रवैया को दूर करने के लिए कांग्रेस काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आजादी की सुरक्षा करना सभी देशवासियों का फर्ज बनता है. जिस तरह राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई है वह बहुत निंदनीय है.

वहीं, केसीसी बैंक चेयरमैन एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप पठानिया ने कहा कि षडयंत्र के तहत राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई है जो कि लोकतंत्र में बहुत ही शर्मनाक काम है. उन्होंने कहा कि देश में अब न्याय बेचने के लिए काम किया जा रहा है. पूरे देश भर में कांग्रेस धरना दे रही है और राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध जताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा जलती है ऐसे में इस तरह राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई है. लेकिन देश की जनता सब जानती है और वक्त आने पर इसका जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:'न्यायालय का आदेश सर्वोपरि, पहले ही बेल पर बाहर हैं राहुल गांधी, जनता को गुमराह न करे कांग्रेस'

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:43 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details