हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कांग्रेस कमेटी ने बड़सर में मनाया स्वतंत्रता दिवस, वन महोत्सव का किया आयोजन - हमीरपुर कांग्रेस कमेटी

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहडर के रोपडी गांव में वन महोत्सव आयोजन किया गया. इस वन महोत्सव की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने अध्यक्षता की.

Hamirpur Congress Committee
Hamirpur Congress Committee

By

Published : Aug 15, 2020, 10:49 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहडर के रोपडी गांव में वन महोत्सव आयोजन किया गया. इस वन महोत्सव की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने अध्यक्षता की.

इस वन महोत्सव के दौरान दो सौ के लगभग पौधे रोपित किए गए. इस कार्यक्रम में पूर्व सीपीएस एवं बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस मौके पर ग्राम पंचायत लोहडर के पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रा दिवस मनाया गया. जहां स्थानीय पंचायत प्रधान राकेश रानी द्वारा झंडा फहराने की रस्म अदायगी की गई.

जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की इस स्वतंत्रता दिवस को स्वर्णिम बनाने के लिए आज यहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया. जिसमें स्थानीय पंचायत की कन्याओं द्वारा पौधे रोपित करके इस कार्यक्रम का आगाज किया गया.

जिसमें पूरे जिले से पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्थानीय पंचायत के लोगों का भारी संख्या में सहयोग मिला. उन्होंने सभी से अनुरोध किया की वृक्षारोपण को एक मुहिम के रूप में हमें आगे बढ़ाना है, जिससे हम अपने पर्यावरण को बचा सके और प्रदूषण नियंत्रण कर सके.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों के लिए अपनी अपनी पंचायतों में लोगों के बीच में जाएं और जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दें ताकि पंचायत चुनावों में हम बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अनुरोध किया की 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भी आज से ही बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दें, जिससे 2022 में हम जिला की सभी पांचों सीटों पर अपना परचम लहरा सकें.

पढें:हिमाचल के क्रांतिकारियों ने बजाया था स्वतंत्रता का बिगुल, राजशाही के खिलाफ छेड़ी थी जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details