हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए हमीरपुर कॉलेज की मुहिम, खेलों से जोड़े जा रहे छात्र - नशा मुक्ति को लेकर हमीरपुर कॉलेज में अभियान

हमीरपुर कॉलेज प्रबंधन ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है. युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे से विमुख करने का अभियान कॉलेज प्रबंधन की तरफ से चलाया गया है.

Hamirpur College campaign on drug addiction
नशा मुक्ति को लेकर हमीरपुर कॉलेज में अभियान

By

Published : Feb 29, 2020, 5:50 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर कॉलेज प्रबंधन ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है. युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे से विमुख करने का अभियान कॉलेज प्रबंधन की तरफ से चलाया गया है. युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में नशे के खिलाफ छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के बैनर तले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की ही 14 टीमों ने हिस्सा लिया. शारीरिक प्राध्यापक पवन वर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सोमवार को पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

वीडियो

जानकारी के अनुसार कबड्डी मुकाबले के सेमीफाइनल मुकाबले कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल, फिजिकल एजुकेशन, हिंदी व कॉमर्स विभाग की टीमों के बीच खेले जाएंगे. वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे.

वहीं, इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अंजू बता सहगल ने शिरकत की. उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें:राणा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- झूठ की राजनीति करती है कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details