हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज को रूसा से मिली 1 करोड़ की ग्रांट, कैफेटेरिया-हॉल सहित बनेगा गर्ल्स कॉमन रूम

महाविद्यालय हमीरपुर को रूसा के तहत एक करोड़ रुपए की पहली किस्त ग्रांट के रूप में मिल गई है. पहली किस्त से कॉलेज में भवन इत्यादि का निर्माण भी 50% राशि से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग को यह राशि जल्द ही सौंप दी जाएगी. कॉलेज में कैफेटेरिया एरिया और एक बड़ा हॉल और गर्ल्स कॉमन रूम बनाया जाएगा.

हमीरपुर कालेज को रूसा से मिली ग्रांट
हमीरपु कॉलेज

By

Published : Sep 8, 2020, 10:17 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को रूसा के तहत एक करोड़ रुपए की पहली किस्त ग्रांट के रूप में मिल गई है. कॉलेज को मिली इस एक करोड़ रुपए की राशि में से 50% राशि को भवन इत्यादि के निर्माण पर कॉलेज प्रबंधन खर्च करेगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

लोक निर्माण विभाग को यह 50 लाख की राशि सौंपी जाएगी. आपको बता दें कि प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत राशि को कॉलेज प्रबंधन खर्च करेगा. इस राशि को खर्च करने के लिए भी कॉलेज प्रबंधन ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं. जिसके तहत कॉलेज में कैफेटेरिया एरिया और एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा. नए भवन के निर्माण के लिए प्रपोजल शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है. सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद यह काम औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

वीडियो
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि एक करोड़ रुपए की राशि रूसा के तहत मिल चुकी है. पहली किस्त से कॉलेज में भवन इत्यादि का निर्माण भी 50% राशि से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को यह राशि जल्द ही सौंप दी जाएगी. प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज में कैफेटेरिया एरिया और एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि कॉलेज प्रबंधन ने इस स्वीकृत राशि से छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनाने का भी निर्णय लिया है. कॉलेज में कॉमन रूम ना होने के कारण ना होने की वजह से छात्राओं को कक्षाओं के बाद फ्री समय में पढ़ाई करने के लिए कई बार बाहर ही बैठना पड़ता है. कॉलेज मैदान अथवा कॉलेज परिसर की सीढ़ियों पर छात्राएं बैठी हुई नजर आती हैं, लेकिन कॉमन रूम के बनने से इन छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details