हमीरपुरःकोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सराहनीय पहल की है. एबीवीपी इकाई हमीरपुर ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य चौराहों और चौक को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस कार्य को कर रहे हैं. इस कड़ी में हमीरपुर जिला में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है. इससे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर भी लोगों को महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी हर जिला में जारी किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इन नंबर पर फोन कर मदद पा सकें.
वैक्सीनेशन के लिए भी किया जाएगा प्रेरित
विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य चौराहों और व्यस्त जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया है. उन्होंने कहा कि गांधी चौक बस स्टैंड और विभिन्न जगहों पर इस काम को किया गया है.