हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर शहर को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया सैनिटाइज, वैक्सीनेशन अभियान में भी करेगी मदद - Hamirpur latest news

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य चौराहों और चौक को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला का कहना है कि गांधी चौक बस स्टैंड और विभिन्न जगहों पर इस कार्य को किया गया है.

abvp-workers-did-sanitation-in-hamirpur-city
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 11:30 AM IST

हमीरपुरःकोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सराहनीय पहल की है. एबीवीपी इकाई हमीरपुर ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य चौराहों और चौक को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस कार्य को कर रहे हैं. इस कड़ी में हमीरपुर जिला में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है. इससे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर भी लोगों को महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी हर जिला में जारी किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इन नंबर पर फोन कर मदद पा सकें.

वैक्सीनेशन के लिए भी किया जाएगा प्रेरित

विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य चौराहों और व्यस्त जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया है. उन्होंने कहा कि गांधी चौक बस स्टैंड और विभिन्न जगहों पर इस काम को किया गया है.

वीडियो.

आपको बता दें कि 18 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अभियान भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से शुरू किया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया जाएगा और उनका पंजीकरण भी किया जाएगा.

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मदद करेगी एबीवीपी

1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है जिसके तहत अब इस कार्य को पूरा करने के लिए विद्यार्थी परिषद ने भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मदद करने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना संक्रमण से देश और समाज को जल्द से जल्द राहत मिले. पंजीकरण के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की पिछले दिनों एक बैठक भी हुई है, जिसमें पंजीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें:कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details